किन ग्रह स्थितियों में होगी प्रथम संतान पुत्र -
1.कुंडली के पाँचवें घर का स्वामी लग्न में स्थित हो और बृहस्पति से दृष्ट हो !
या
2.पंचमेश पुरुष ग्रह (सूर्य गुरु या मंगल) हो और पुरुष राशि (1,3,5,7,9,11) में हो !
या
3.तीन ग्रह चंद्र मंगल और शुक्र द्विसभाव राशियों में हो !
या
4.पाँचवें और सातवें घर में पुरुष ग्रह हो और बलवान हो तो इन 4 स्थितियों मे प्रथम संतान पुत्र होगी !
प्रथम संतान पुत्री होने के अलग योग होते हैं ! सिर्फ़ और सिर्फ़ पुरुष संतानें ही हों और चाह कर भी कन्या संतान हो इसके भी अलग अलग ज्योतिषीय योग होते हैं ! पर इसमें सारी बातें बताना उचित नहीं होगा ! अगली पोस्ट में संतान से संबंधित अन्य योगों का वर्णन होगा जैसे गर्भधारण का समय जानना !