09 जनवरी 2016
को राहु
और केतु गोचर
में सिंह राशि
मे आरहे हैं
! 10 अगस्त 2016 तक राहु
बृहस्पति के साथ
रहेंगे और अच्छा
प्रभाव देंगे पर बृहस्पति
महाराज राहु से
पीड़ित होकर बुरा
प्रभाव देंगे ख़ासकर नेताओं
को क्योंकि गुरुचांडाल
योग का निर्माण
हो रहा है
! राहु और केतु
का गोचर उतना
ही महटवापूर्ण है
जितना बृहस्पति का
! क्योंकि राहु केतु
त्रिकोणों पर दृष्टि
डालते हैं ! त्रिकोनो
का संबंध भाग्य
से होता है
! जीवन मे कुछ
बहुत अच्छा होना
या अप्रत्याशित सफलता
मे राहु का
गोचर बहुत महत्व रखता
है ! जैसे लॉटरी
लग जाना अचानक
कोई अपनी सारी
प्रॉपर्टी दे दे
इत्यादि ! राहु डेढ़
साल में अपने
गोचर के दौरान
विशेष अंशों पर
कुछ महीनों के
लिए स्थिर हो
जाता है या
उसी समय ग्रहण
लगता है ! इन
विशेष कालों में
राहु का गोचर
पूर्ण प्रभाव देता
है !
To be continued ....